![]()

Auto Expo 2023: एशिया के सबसे बड़ी गाड़ियों के एक्जीबिजन यानी कि ऑटो एक्सपो (India Auto Expo 2023) का 16वां संस्करण काफी खास रहा। कहीं भविष्य की गाड़ियां दिखाई दी तो कहीं बेस्ट यूटिलिटी की गाड़ियां भी लोगों को पसंद आई। वहीं इस बार ईको-फ्रेंडली गाड़ियों को भी काफी अटेंशन मिला।
एक्सपो की थीम एक्सप्लोर द वर्ल्ड ऑफ मोबिलिटी के तहत ज्यादा सुरक्षित, साफ, ग्रीन और भविष्य में उपयोगी गाड़ियों को दिखाया गया। एक्सपो में इंटरनल कंबशन इंजन, सीएनजी, एलएनजी, इथेनॉल से चलने वाले फ्लेक्स वाहनों के साथ ही हाइड्रोजन तकनीक आधारित प्रोटोटाइप और प्रोडक्शन उत्पादों को लॉच किया गया।
Auto Expo 2023 की खासियत
ऑटो एक्सपो में इस बार सेना, पुलिस और मरीजों की मदद के लिए भी गाड़ियां पेश की गई। किआ ने कारेन्स मॉडल में एक विशेष पुलिस वाहन और एंबुलेंस को लॉच किया। इस खास एंबुलेंस में मरीजों को न केवल एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जाएगा बल्कि जीवन रक्षक सुविधाएं भी इसमें मौजूद होगी। इस गाड़ी को पुलिस कर्मियों की जरूरत के हिसाब से तैयार किया है। जबकि सेना और वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बनाई गई प्रवेग की ईवी वीर एक बार चार्जिंग में 500 किलोमीटर तक चलने की क्षमता रखता है। ये 200 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। कंपनियों की कोशिश है कि ये वाहन पुलिस, सेना व अस्पतालों के लिए उपलब्ध हो।
अनोखी है लाइटिंग माउंट
किआ मोटर्स ने इस एक्सपो में अपने 7 सीटर पुलिस वाहन कारेन्स को पेश किया है। कारेन्स को इस तरह से मोडिफाई किया गया है कि यह पुलिसकर्मियों की पसंद के साथ ही मददगार भी हो। इसमें लगे लाल और नीले लाइटिंग माउंट दूर से ही लोगों को पुलिस की उपस्थिति का एहसास करवाएंगे। पुलिस की जरूरत के हिसाब से सीटों का ध्यान रखा गया है। रियल टाइम टायर प्रेशर इंफोर्मेशन, हाई स्ट्रेंथ स्टील स्ट्रक्चर, इनहेंस्ड सेफ्टी, इनहेंस्ड कंट्रोल इसकी खासियत है जो पुलिस वाहन को मजूबत बनाने के साथ ही हर स्थिति से निपटने के लिए भी मदद करती है। इन वाहनों में एबीएस यानि एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी है।
प्रवेग की वीर दुश्मनों से लड़ने और जंगलों में भी करेगा काम
प्रवेग कंपनी ने वीर नाम के ई-वाहन को प्रस्तुत किया। इसे सैनिकों और वन अधिकारियों के लिए तैयार किया गया है। यह भी दावा किया गया है कि प्रवेग की ईवी वाहन 500 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रतिघंटा व आरआर कैमरा इसे खास बनाता है। इससे रात को भी देखा जा सकता है। 360 डिग्री तक कवरेज देने वाला यह वाहन नेविगेशन और एडास से लेस है, जो चालक के लिए मददगार साबित होगा। ये वन क्षेत्र में भी पावरफुल इंजन की मदद से उबड़-खाबड़ रास्तों पर दौड़ने में मदद करेगा।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *