![]()

Park Plus के फाउंडर अमित लखोटिया ने नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में बी टेक और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट अहमदाबाद से साल 2007 में अपना एमबीए पूरा किया। अमित लखोटिया ने कई साल तक कॉरपोरेट सेक्टर में जॉब करने के बाद Park Plus की शुरूआत की। इस वेंचर की शुरूआत उन्होंने खुद को होने वाली पार्किंग की परेशानी के बाद की। 2019 में शुरू हुए इस वेंचर से आज भारत में कई लोग पार्किंग की समस्या से निजात पा रहे हैं।
अमित लखोटिया प्रोफाइल
इससे पहले अमित लखोटिया भारत पे में एंजल इन्वेस्टर, टोकोपीडिया में वाइस प्रेसिडेंट बिजनेस, पेटीएम मोबाइल सॉल्यूशंस में वाइस प्रेसिडेंट बिजनेस, गेटमीएकैब डॉट कॉम के फाउंडर और डायरेक्टर, मेकमायट्रिप में प्रोडक्ट मैनेजर और बिजनेस हेड जैसी बड़ी जिम्मेदारियां निभा चुके हैं। जुलाई 2000 से कॉरपोरेट जॉब में उतरे अमित लखोटिया ने 15 साल के एक्सपीरियंस के बाद जुलाई 2019 में अपने काम की शुरूआत की थी। उनके काम को काफी सराहना मिल रही है।
कार पार्किंग में हुई समस्या से मिला Park Plus का आइडिया
गुरुग्राम के एक ऑफिस में जब अमित लाखोटिया को कार पार्क करने में परेशानी हुई। तब उन्होंने कार पार्किंग की बढ़ती समस्या को हल करने की तरफ सोचा। अमित लखोटिया ने कहा कि, उन्हें गुड़गांव के कॉर्पोरेट ऑफिस में कभी पार्किंग की सुविधा नहीं मिलती थी। आसपास पार्किंग ढूंढने और वहां पार्क करने में आधे घंटे से अधिक का समय वेस्ट होता था, यही वजह थी कि उन्होंने पार्किंग की इस समस्या का समाधान निकालने का फैसला किया।
पार्क प्लस (Park Plus) कार मालिकों के लिए एक एप तैयार कर रही है, जिसमें पार्किंग, चालान, इंश्योरेंस, डेंटिंग-पेंटिंग, सर्विसिंग, बाइंग-सेलिंग जैसी सुविधाएं शामिल होंगी। पार्क प्लस के पास अब तक 40 लाख से ज्यादा कार ऑनर हैं।
पार्किंग के लिए मददगार Park Plus
असल में पार्क प्लस कारों को और कार पार्किंग को आधुनिक बनाकर कार मालिकों की समस्या को हल करने की दिशा में काम कर रही है। पार्क प्लस की इस सेवा की मदद से कार पार्किंग के लिए जगह उपलब्ध कराने से लेकर कार के मालिक को यह भी पता लगेगा कि किस पार्किंग में जगह है और कहां उन्हें कितनी पार्किंग फीस देनी होगी। इसके अलावा पार्क प्लस पर ट्रैफिक चालान का भुगतान भी किया जा सकेगा। पार्क प्लस के जरिए कार मालिक फास्टैग से कार पार्किंग के चार्ज का भुगतान भी कर सकेंगे। Park Plus प्लेटफॉर्म पर कार वॉश और इंश्योरेंस के साथ कार ट्रेड जैसी सुविधाएं भी हैं।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *