दिग्गज कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सितबंर 2022 में सेकेंड क्वार्टर का ग्रोथ को पब्लिक कर दिया है। इस जारी ग्रोथ के मुताबिक टीसीएस ने सेकेंड क्वार्टर में 10,461 करोड़ रुपए का नेट प्रोफिट बनाया है। पिछले साल TCS ने इसी क्वार्टर में 9,624 करोड़ रुपए का नेट प्रोफिट जनरेट किया था। वर्तमान के जारी ग्रोथ के हिसाब से टीसीएस कंपनी ने 8.4% ग्रोथ दर्ज किया है। वहीं सबसे बड़ी बात यह है कि इस तिमाही में टीसीएस ने ग्रोथ के साथ ही 9 हजार 840 वर्कर्स को नौकरी भी दी है।
ओवरऑल कंपनी का 18 फीसदी ग्रोथ
TCS ने कहा कि कंपनी की बाकी सर्विसेज ने 18% के रेट से ग्रोथ किया है। पिछले साल 46,867 करोड़ रुपए नेट वर्थ के मुकाबले इस साल सेकेंड क्वार्टर में 18% के रेट से 55,309 करोड़ रुपए का नेट लाभ यानी कि प्रोफिट दर्ज किया है।
कंपनी ने जनरेट की नई नौकरियां
जारी रिपोर्ट्स के अनुसार सेकेंड क्वार्टर में 21.5% के रेट से वर्कर्स ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया। तो वही इस दौरान 9 हजार 840 नए वर्कर्स ने कंपनी को जॉइन किया है। इसे मिलाकर कंपनी में इस वक्त टोटल 6,16,171 कर्मचारी काम कर रहे हैं।
जून क्वार्टर में 19.7 फीसदी तो वहीं, मार्च क्वार्टर में 17.4 फीसदी के रेट से वर्कर्स ने कंपनी को छोड़ दिया था। TCS ने कहा कि आने वाले समय में कंपनी छोड़ने वाले वर्कर्स के रेट में कटौती होगी। TCS पहली ही कंपनी है जो क्वार्टर्ली नेट प्रोफिट जारी करती है।
कंपनी ने 8 रुपए के डिविडेंड की घोषणा की
सेकेंड क्वार्टर के नतीजों के साथ ही कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड देने की भी घोषणा कर दी है। TCS अपने स्टेकहोल्डर्स को 8 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दे रही है।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *