Blade India की एयर सर्विस अब बेंगलुरू के ट्रैफिक की परेशानी को खत्म करेगा। दरअसल इंडिया का आईटी हब बेंगलुरु हाई ट्रैफिक के मामले में दुनिया के टॉप शहरों में शामिल है। ऐसे में एयर मोबिलिटी कंपनी 'ब्लेड इंडिया' ने शहर में 2 हेलीकॉप्टर फ्लाइट्स को लॉन्च किया है। जिसकी मदद से एयरपोर्ट से HAL तक ट्रैवल आसान होगी। यह सफर सिर्फ 12 मिनट मिनट में पूरी होगी और इस हेलीकॉप्टर राइड के लिए किराया 3250 रुपए देना होगा।
फ्लाइट का टाइम
हेलीकॉप्टर का सफर बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से HAL तक सोमवार से शुक्रवार तक हो सकेगा। हेलीकॉप्टर सुबह 9 बजे एयरपोर्ट से HAL तक जाएगा। फिर 4.15 बजे HAL से एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगा।
2 घंटे में पूरा होता है कैब से यह सफर
बेंगलुरु के हेवी ट्रैफिक में एयरपोर्ट से HAL तक आने में कैब वालों को 2 घंटे से भी ज्यादा समय लग जाता है। हालांकि, उनका किराया 1300 रुपए है। बेंगलुरु की ज्यादातर फेमस लोकेशन इंदिरानगर, कोरामंगलवा और बाकी आईटी पार्क भी HAL के आस-पास ही हैं।
Blade India की एयर सर्विस 10 अक्टूबर शुरू
बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट से HAL तक एयर ट्रैवलिंग 10 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। फ्लायर रिलेशंस टीम और ब्लेड इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू की जा चुकी है। ब्लेड आने वाले समय में व्हाइटफील्ड और इलेक्ट्रॉनिक सिटी की ओर नए रूट्स पर ये सर्विस शुरू करने की भी तैयारी में है।
' फ्यूचर है इलेक्ट्रिकल हेलीकॉप्टर '
ब्लेड के एमडी ने कहा कि कंपनी फिलहाल एयरबस और इव एयर मोबिलिटी जैसे पार्टनर के साथ अफॉर्डेबल एयर ट्रांसपोर्टेशन डिलीवर करने पर ही केंद्रित है। कन्वेंशनल हेलीकॉप्टर की जगह जल्द ही इलेक्ट्रिकल सर्विस भी लाई जाएंगी।
2019 में पहली फ्लाइट लॉच
नवंबर 2019 में Blade India ने अपनी पहली फ्लाइट महाराष्ट्र में लॉन्च की थी। जो मुंबई, पुणे और शिर्डी तक सफर का लाभ देती थी। Blade India कंपनी ने अपने सीट हेलीकॉप्टर राइड की रेंज कर्नाटक के कूर्ग, हम्पी और कबीनी के अलावा गोवा तक भी विस्तार किया हुआ है।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *