ग्रीन हाउस गैसें किसी खतरे से कम नहीं है। इन्हें कम करने के लिए दुनियाभर में काम हो रहे हैं। और अब स्टॉकहोम में एक नया प्रयोग हो रहा है जिसके तहत स्टॉकहोम के फोटोग्राफिस्का गैलरी बिस्ट्रो में कर्मचारियों को ऐसा एप्रन दिया गया है, जो होटल में मौजूद सभी तरह के कार्बन को सोखने का काम करता है। यह इनोवेशन हांगकांग के टेक्सटाइल और अपैरल रिसर्च इंस्टीट्यूट ने किया है। इन कपड़ों को विशेष केमिकल से ट्रीट कर तैयार किया गया है, जिससे इनमें कार्बन सोखने की क्षमता आती है।
खास है एप्रन
ये एप्रन गर्म होने पर कार्बन डाइऑक्साइड रिलीज करते हैं। पूरे दिन काम करने के बाद होटल का स्टाफ ग्रीनहाउस में एप्रन छोड़ते हैं। ताकि एप्रन से कार्बन निकल सके, इसलिए तापमान 30 से 40 डिग्री के बीच रखते हैं। वहां लगे पौधे यह कार्बन ग्रहण कर लेते हैं। इन पौधों का इस्तेमाल रेस्तरां व्यंजनों में होता है।
इंटरनेशनल फैशन ब्रांड जारा ने भी ऐसी ही ड्रेस तैयार की है, जिसे रिसाइकिल्ड ग्रीन हाउस गैसों से तैयार किया गया है। इस कलेक्शन में ड्रेस की कीमत करीब 7 हजार रुपए रखी गई है। कंपनी का दावा है कि इन ड्रेसेस को उन गैसों से तैयार किया गया है, जो पर्यावरण के लिए अच्छी नहीं होती हैं। इसमें एक विशेष तरह का पॉलिएस्टर इस्तेमाल किया गया, जिसे औद्योगिक कार्बन उत्सर्जन की मदद से तैयार किया गया था।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *