सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री, रांची (मनश्चिकित्सा संस्थान रांची) ने वार्ड अटेंडेंट, मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क सहित 97 पदों पर भर्ती के वैकेंसी निकाली है। जिसके लिए इस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट @cipranchi.nic.in पर नोटिफिेशन जारी हो चुका है। योग्य उम्मीदवार संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट @cipranchi.nic.in पर जाकर 31 सितम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
खास तारीखें (Important Dates)
आवेदन और शुल्क के भुगतान शुरू होने की तारीख : 20 अगस्त 2022
आवेदन और शुल्क का भुगतान करने की लास्ट डेट: 31 सितंबर 2022
पदों की जानकारी
थेरेपिस्ट : 01 पद
लाइब्रेरी क्लर्क : 01 पद
मेडिकल रिकॉर्ड क्लर्क : 01 पद
नीडल वुमन : 01 पद
वार्ड अटेंडेंट : 93 पद
योग्यता (Qualification)
10 वीं, 12 वीं, और ग्रेजुएशन।
आयु सीमा (Age limit)
21 से 38 वर्ष के बीच।
सैलरी (Salary)
18,000 – 1,12,400/- रुपये प्रति माहीने वेतन
सिलेक्शन प्रोसेस
कंप्यूटर आधारित परीक्षा और मेरिट लिस्ट के माध्यम से सिलेक्शन होगा।
आवेदन शुल्क (Application fee)
उम्मीदवारों को अनारक्षित (GEN/OBC) फील्ड ऑफिसर के लिए 1000/- रूपये
आरक्षित श्रेणी (SC/ST/PWd) को 500/- रुपये शुल्क
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *