Scorpio Classic SUV: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी नई स्कॉर्पियो क्लासिक SUV को लॉच कर दिया है। भारत में स्कॉर्पियो-एन SUV को लॉन्च करने के कुछ हफ्तों बाद ही कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को को पेश किया है, जो कि पुरानी जेनरेशन की स्कॉर्पियो SUV का अपडेटेड वर्जन माना जा रहा है।
कंपनी ने कुछ समय पहले ही कहा था कि महिंद्रा ज्यादा प्रीमियम स्कॉर्पियो-एन के साथ पुरानी स्कॉर्पियो को स्कॉर्पियो क्लासिक बैज के तहत सेल करेगी। स्कॉर्पियो क्लासिक SUV क्लासिक एस और क्लासिक एस 11 नाम के दो वैरिएंट्स में पेश होगी। लेकिन फिलहाल इसकी कीमत की घोषणा 20 अगस्त को होगी।
Scorpio Classic SUV का लुक और डिजाइन
पुराने स्कॉर्पियो मॉडल के बेसिक लुक में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन स्कॉर्पियो क्लासिक में क्रोम स्लैट्स के साथ एक नया डिजाइन किया गया ग्रिल और सेंटर में नया महिंद्रा लोगो दिखाई देता है। SUV के बंपर और बोनट पहले से ज्यादा बोल्ड और आकर्षक लग रहे हैं। ग्रिल के किनारे नए डीआरएल दिए गए हैं। पीछे की तरफ SUV में सिग्नेचर स्कॉर्पियो टावर LED टेल लैंप्स भी हैं। साथ ही SUV में रीडिजाइन किए गए 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स भी हैं।
Scorpio Classic SUV का इंटीरियर और फीचर्स
नई स्कॉर्पियो क्लासिक में केबिन के अंदर डुअल-टोन थीम रखा गया है। सेंटर कंसोल में वुड-थीम फिनिश भी अट्र्क्टिंग है। इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा दूसरे प्रीमियम फीचर्स भी शामिल हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। इसमें रेड रेज, नेपोली बैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और गैलेक्सी ग्रे जैसे कलर होंगे। इंजन और माइलेज की बात करें तो कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक SUV में 2.2-लीटर जेन-2 mHawk डीजल इंजन को पेश किया है। यह इंजन अधिकतम 132 PS का पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। महिंद्रा के अनुसार नया इंजन पुराने वाले की तुलना में 50% से ज्यादा हल्का है और 14% बेहतर माइलेज देगा।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *