by admin
Date & Time: Aug 31, 2021 7:15 AM
Read Time: 1 minute'हौसलों से मिलता है सफलता का मुकाम' इस कहावत को साबित कर दिखया है आगरा की हिमानी बुंदेला ने।
कौन बनेगा करोड़पती सीज़न 13 को शुरू हुए अभी एक हफ्ते भी नहीं
हुए और अमिताभ बच्चन के शो को उसकी पहली करोड़पती मिल गयी हैं। दृष्टिहीन
कंटेस्टेंट, हिमानी बुंदेला ने सभी सवालों के
सही जवाब देते हुए 1 करोड़ अपने नाम कर लिए हैं।
कम उम्र में खो दी थी आखों की
रोशनी
25 साल की हिमानी ने 2011 में हुए एक एक्सीडेंट में अपनी
आखें खो दी थी। दृष्टि खोने के बाद भी हिमानी के हौसलो ने हार नहीं मानी।
दृष्टिहीन होने के बावजूद हिमानी, अपने केबीसी का खुबसूरत सपना देखना नहीं छोड़ी। 10 साल के निरंतर प्रयास के बाद उनहे हॉटसीट पर आने का मौका
मिला। इस कठिन परिस्थितियों में भी हिमानी के हार ना मानने की वजह, उनके परिवार का
सर्पोट था। जिसकी वजह से उन्होंने हर विपरित स्थिति
में सकारात्मक दृष्टिकोण बनाए रखा।
दिव्यांग बच्चों के लिए करना चाहती
हैं काम
घर में ट्यूशन पढ़ाने के साथ
हिमानी केन्द्रीय विद्यालय में टीचर भी हैं। वह केबीसी से जीती हुई धनराशी से
दिव्यांग बच्चों के लिए कुछ करना चाहती हैं। वह कहती हैं कि वह दिव्यांग बच्चों के
लिए वह एक इंक्लूजिविटी कोचिंग सेंटर खुलवाना चाहती हैं। साथ ही वह उनके एन्ट्रैंस
एग्जाम के लिए तैयारी भी करना चाहती हैं। दृष्टिहीन होने के बावजूद हिमानी नई
तकनीकों को इस्तेमाल करके बच्चों को शिक्षा प्रदान करती हैं।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *