×
Videos All Categories Positive Breaking Catch The Rainnew Ansuni Gatha Career@seepositive Gallery Advertise with Us More Subscribe Us
हि

Subscribe Us





HOME >> BUSINESS

BUSINESS

FORTUNE GLOBAL 500: वैश्विक स्तर पर बड़ी कंपनियों की लिस्ट में भारत की 9 कंपनियां शामिल!

by Rishita Diwan

Date & Time: Aug 04, 2022 4:00 PM

Read Time: 2 minute



FORTUNE GLOBAL 500 ने हाल ही में बड़ी कंपनियों के नाम जारी कर दिए हैं। जिसमें भारत की 9 कंपनियां शामिल हुई हैं। इस लिस्ट में LIC को 98वां स्थान मिला है। इस लिस्ट में शामिल 9 भारतीय कंपनियों में से 5 कंपनियां सरकारी हैं, जबकि बाकी 4 कंपनियां प्राइवेट। इस लिस्ट को रेवेन्यू के आधार पर तैयार की गई है। इस लिस्ट में शामिल LIC करीब 97.27 बिलियन डॉलर रेवेन्यू और 553.8 मिलियन डॉलर प्रॉफिट के साथ भारत में पहले नंबर पर हैं।

रिलायंस को 104वां नंबर पर

फार्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में भारत की तरफ से दूसरे नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का नाम है। रिलायंस इंडस्ट्रीज पिछले 19 साल से लगातार इस लिस्ट का हिस्सा रही है। ग्लोबली रिलायंस को 93.98 बिलियन डॉलर रेवेन्यू और 8.15 बिलियन डॉलर नेट प्रॉफिट के साथ 104 स्थान मिला है। रिलायंस इंडस्ट्रीज की रैंकिंग पिछले साल की तुलना में 51 पायदान ऊपर आई है।

टाटा मोटर्स और टाटा स्टील भी लिस्ट में शामिल

LIC और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलावा जो भारतीय कंपनियां इस लिस्ट में शामिल हैं उनमें SBI बैंकिंग सेक्टर से एकमात्र नाम है। SBI को 236वीं रैंक मिली है। इसके साथ ही टाटा समूह की दो कंपनियां टाटा मोटर्स और टाटा स्टील को भी लिस्ट में जगह दी गई है। टाटा समूह की टाटा मोटर्स को 370वां स्थान दिया गया है। वहीं टाटा स्टील 435वां स्थान पाने में कामयाब रही।

भारत की सरकारी कंपनियां भी लिस्टेड

भारत से इस लिस्ट में जगह बना पाने वाली सरकारी कंपनियों में सरकारी ऑयल कंपनी इंडियन ऑयल 142वें नंबर पर है। कंपनी की रैंकिंग साल भर पहले की तुलना में 28 नंबर ऊपर आई है। वहीं एक दूसरी सरकारी कंपनी ONGC 16 स्थान की छलांग लगाकर 190वीं रैंक लेने में कामयाब रहा। पब्लिक सेक्टर की ही BPCL को 295वां स्थान दिया गया है।

लिस्ट की टॉप कंपनियां

लिस्ट में टॉप-5 की कंपनियों में 2 अमेरिका की, जबकि चीन की 3 कंपनियां हैं। अमेरिकी रिटेलर कंपनी Wallmart लगातार 9वें साल इस लिस्ट में टॉप कर गई है। दूसरा स्थान जेफ बेजोस की कंपनी अमेजन को दिया गया है, यह अमेजन की अब तक की सबसे बेहतर रेटिंग है।

लिस्ट में शामिल 500 कंपनियों का टोटल सेल इस दौरान 19% बढ़कर 37.8 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंचा है यह किसी भी एक साल के दौरान टॉप 500 कंपनियों की सेल में सबसे बढ़िया ग्रोथ है।

Also Read: Tata Power and JLL Sign Agreement to Offer Green Energy Options to Real Estate Sector

You May Also Like


Comments


No Comments to show, be the first one to comment!


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *