PAN Card: सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स में पैन कार्ड एक बेहद ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेजों में से एक है। पैन कार्ड का उपयोग बैंकिंग कामकाजों और इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के लिए किया जाता है। इनके अलावा और भी कई काम हैं जहां पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है।
पर क्या आपको पता है कि इस पैन कार्ड में अलग-अलग कोड और नंबर दिए होते हैं। आपके पैन कार्ड में काई सारी जानकारियां भी दर्ज की गई होती हैं। लेकिन शायद कम ही लोगों को पता होगा कि आपका पैन कार्ड कब तक वैलिड है? लोगों के मन में ये सवाल अक्सर आता होगा कि आखिर पैन कार्ड कितने दिनों तक वैलिड रहता होगा। पैन कार्ड की एक्सपायरी डेट क्या होती होगी? हो सकता है कि कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी होगी, पर ज्यादातर लोग पैन कार्ड की वैलिडिटी के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं।
आपको बता दें कि एक बार पैन कार्ड बन जाने के बाद यह जीवन भर के लिए वैलिड रहेगा। आपके पता बदलने से इसकी वैलिडिटी पर कोई भी असर नहीं पड़ता है। हालांकि पैन कार्ड में अगर किसी तरह का कोई बदलाव होता है तो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जानकारी देनी जरूरी होती है।
पैन कार्ड में 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है। अल्फान्यूमेरिक नंबर की शुरूआत अंग्रेजी के अल्फाबेट्स से होती है जो कि कार्ड में कैपिटल में दर्ज होते हैं। इनके साथ ही पैन कार्ड में यूजर के सिग्नेचर भी किए गए होते हैं। साथ में फोटो और पता भी दर्ज किया होता है।
दो पैन कार्ड रखना अवैध
नियमों के मुताबिक आप दो पैन कार्ड नहीं रख सकते हैं साथ ही पैन कार्ड नंबर में बदलाव भी नहीं किया जा सकता है। लेकिन पैन कार्ड में दर्ज दूसरी जानकारियों को अपडेट जूरूर किया जा सकता है। इसके साथ ही एक व्यक्ति सिर्फ एक ही पैन कार्ड रखने के लिए पात्र होता है। किसी शख्स के पास दो पैन कार्ड पाए जाते हैं तो उस पर जुर्माना लगाया जाता है।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *