हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) आईटीआई पास युवाओं को नौकरी के अवसर दे रहा है। जिसके तहत अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग का मौका है। अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत होने वाली यह ट्रेनिंग खेत्री कॉपर कॉम्प्लेक्स, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में मिलेगी। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना जरूरी है। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी। हालांकि, मेट माइंस और ब्लॉस्टर माइंस, दो ऐसे कार्य हैं जिनके लिए किसी प्रकार की तकनीकी योग्यता की मांग नहीं की गई है।
कुल पद : 290
जरूरी तारीखें
आवेदन की शुरुआत: 1 जुलाई 2022
आवेदन की लास्ट डेट : 15 जुलाई 2022
शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी होने की डेट : 10 अगस्त 2022
वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy Details)
मेट (माइंस)- 60 पद
ब्लॉस्टर (माइंस)- 100 पद
डीजल मैकेनिक- 10 पद
फिटर-30 पद
टर्नर- 5 पद
वेल्डर गैस एवं इलेक्ट्रिक- 25 पद
इलेक्ट्रिशियन- 40 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 06 पद
ड्रॉफ्ट्समैन सिविल- 02 पद
ड्रॉफ्ट्समैन मैकेनिकल- 03 पद
कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट- 02 पद
सर्वेयर- 05 पद
रेफ्रीजेरेशन एवं एयर कंडिशनर- 02 पद
सिलेक्शन प्रोसेस (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन आईटीआई और 10वीं में मिले मार्क्स के बेस पर होगा। आईटीआई के स्कोर को 30 फीसदी वरीयता दी जाएगी। जबकि 70 फीसदी वेटेज 10वीं के स्कोर पर दिया जाएगा। जिन पदों के लिए आईटीआई नहीं मांगा गया है उसके लिए सिलेक्शन में 10वीं के मार्क्स को 100 फीसदी वेटेज दिया जाएगा।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *