पूर्व आईएएस Parameswaran Iyer नीति आयोग (Niti Aayog) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाए गए हैं। वे पूर्व में पेयजल और स्वच्छता सचिव रह चुके हैं। पिछले साल जुलाई में उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया था। अइय्यर की नियुक्ति अब दो साल के लिए या अगले आदेश तक के लिए की गई है। नीति आयोग के मौजूदा सीईओ अमिताभ कांत ( Amitabh Kant) 30 जून को रिटायर हो होने वाले हैं।
परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer)
परमेश्वरन अय्यर (Parameswaran Iyer) यूपी कैडर के 1981 बैच के आईएएस (IAS)अधिकारी हैं। वे जाने-माने स्वच्छता विशेषज्ञ हैं। अय्यर ने 17 साल की सेवा के बाद 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा यानी आईएएस से इस्तीफा दिया था। और वे 2016 में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव बने थे। स्वच्छ भारत अभियान में उनका काफी महत्वपूर्ण योगदान है। यह अभियान गांवों में 9 करोड़ से भी अधिक शौचालय बनाने का था, ताकि खुले में शौच खत्म हो। भारत को 'खुले में शौच मुक्त' बनाने में अय्यर की भूमिका अहम थी।
कार्मिक मंत्रालय के द्वारा आदेश जारी कर कहा गया कि- अय्यर की नियुक्ति उन्हीं नियमों और शर्तों पर की गई हैं, जो अमिताभ कांत के लिए लागू है। अय्यर ने साल 2009 में भारतीय प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। पहले वे संयुक्त राष्ट्र (UN) में वरिष्ठ ग्रामीण जल स्वच्छता विशेषज्ञ के रूप में भी काम कर चुके हैं। वर्तमान में अय्यर 2030 वाटर रिसोर्सेज ग्रुप के प्रोग्राम मैनेजर हैं, जो वर्ल्ड बैंक ग्रुप द्वारा आयोजित एक पब्लिक, प्राइवेट व सिविल सोसाइटी पार्टनरशिप है।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *