सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी कोल इंडिया 1050 अफसरों (मैनेजमेंट ट्रेनी) की भर्ती कर रहा है। जिसके के लिए कोल इंडिया ने वैकेंसी जारी की है। इसमें गेट स्कोर -2022 के आधार पर अफसरों की भर्ती की जाएगी। इन पदों पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 23 जून 2022 से 22 जुलाई 2022 तक किया जा सकता है।
वैकेंसी डिटेल्स (Vacancy Details)
माइनिंग : 699 पद
सिविल : 160 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं टेलिकम्यूनिकेशंस : 124 पद
सिस्टम एवं ईडीपी : 67 पद
आरक्षित पद
सामान्य श्रेणी (General Category) : 444 पद
ईडब्ल्यूएस (EWS) : 105 पद
एससी (SC): 148 पद
एसटी (ST) : 81 पद
ओबीसी (OBC): 272 पद
डिपोर्टमेंट वाइस आरक्षित पद
सामान्य कैटेगरी : 295
ईडब्ल्यूएस कैटेगरी : 70
एससी कैटेगरी : 98
एसटी कैटेगरी : 55
ओबीसी कैटेगरी : 181 पद
योग्यता
माइनिंग, सिविल, इलेक्ट्रानिक्स एवं टेलिकम्यूनिकेशंस : बीई, बी टेक,बीएससी इंजीनियरिंग या समकक्ष डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत।
सिस्टम और ईडीपी : BE, B-TECH, Bsc Engineering, कंप्यूटर साइंस,आईटी या एमसीए की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत।
आयु सीमा (AGE LIMIT)
आवेदन करने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 साल है। उम्र में छूट ओबीसी के लिए लिए तीन साल, एससी और एसटी के लिए 5 साल है। वहीं दिव्यांगों के लिए उम्र सीमा में सभी कैटेगरी में विशेष छूट दी गई है।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *