Karthik breaks MS Dhoni Record: भारत ने राजकोट में खेले चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 82 रनों से हराया। पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 2-2 से बराबरी हासिल की है। भारत ने दिनेश कार्तिक के करियर के पहले हाफ सेंचुरी और उनके उप कप्तान हार्दिक पांड्या (46 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 33 गेंद में 65 रन की साझेदारी के दम पर 6 विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया है। इस मुकाबले के बाद कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी का स्पेशल रिकॉर्ड तोड़ दिया।
टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इसमें हार्दिक पांड्या ने कप्तान ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 41 और अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के साथ पांचवें विकेट के लिए सिर्फ 33 गेंदों पर 65 रनों की साझेदारी की। इसके बाद 37 साल के कार्तिक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल बाद अपना पहला अर्धशतक बनाया। उन्होंने मुकाबले में ना सिर्फ अर्धशतक बनाया बल्कि महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
कार्तिक ने छठवें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 55 रनों की पारी पर अपना खेल दिखाया और धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा। धोनी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकट में छठवें या फिर उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 52 रन बनाए थे और अब कार्तिक ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
कार्तिक भारत के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का हिस्सा बने थे। जिसके बाद से उन्होंने अर्धशतक नहीं बनाया था। उन्होंने अपने करियर का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही जोहानिसबर्ग में ही खेला। जिसमें उन्होंने 28 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली थी। लेकिन 16 साल बाद जाकर कार्तिक ने अपनी पहली और 50 रन पूरी की। उन्होंने सिर्फ 26 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक बना दिया। दिनेश कार्तिक ने मुकाबले में 27 गेंदों पर 9 चौके और दो छक्के की बदौलत 54 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 200 से ज्यादा रहा।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *