by admin
Date & Time: Jul 05, 2021 8:12 AM
Read Time: 1 minuteभारत की बेटियां पूरी दुनिया के मिसाल बन रही हैं। हिमालय
की चोटी फतह करने से लेकर अंतरिक्ष तक का मुकाम अपने दम पर हासिल कर रही हैं। इस
लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है सिरीशा बांदला का। 34 वर्षीय सिरीशा का संबंध
भारत के आंध्र प्रदेश से है। वह दूसरी भारतवंशी महिला हैं जो अंतरिक्ष की उड़ान
भरेंगी। इनसे पहले कल्पना चावला ने अंतरिक्ष की उड़ान भरी थी। कल्पना चावला ने
अंतरिक्ष विज्ञान के लिए अपना जीवन तक समर्पित कर दिया।
सिरीशा बांदला और उनकी उपलब्धी
भारत में जन्मीं सिरीशा बांदला
अमेरिका के ह्यूस्टन में पली-बढ़ीं हैं। उन्होंने अमेरिका के पडर्यू यूनिवर्सिटी
से एयरोनॉटिकल/एस्ट्रोनॉटिकल इंजीनियरिंग से ग्रैजुएशन और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से MBA की ड्ग्री ली। सिरीशा ‘VSS UNITY’ स्पेसक्राफ्ट से 11 जुलाई को न्यू
मेक्सिको से अंतरिक्ष की उड़ान भरेंगी।
सिरीशा पूरी दुनिया में अंतरिक्ष
की यात्रा करने वाली चौथी भारतीय होंगी। उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा है कि “मुझे यूनिटी-22 क्रू और उस कंपनी का हिस्सा होने पर सम्मानित महसूस हो रहा
है, जिसका मिशन सभी के लिए अंतरिक्ष को
सुगम बनाना है।“ बचपन से
ही एस्ट्रोनॉट बनने का सपना देखने वाली सिरीशा आज उन 6 अंतरिक्ष यात्रियों में
शामिल हैं जो इस यात्रा के दौरान अंतरिक्ष में विज्ञान और रिसर्च की संभावनाओं पर
काम करेंगें।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *