HIGHLIGHTS:
• नवीन श्रीवास्तव को नेपाल में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया
• विनय मोहन क्वात्रा की जगह लेंगे नवीन श्रीवास्तव
• चीनी मामलों के विशेषज्ञ माने जाते हैं नवीन श्रीवास्तव
विदेश मंत्रालय में एडिशनल सेक्रेटरी (पूर्वी एशिया) नवीन श्रीवास्तव को नेपाल में भारत का नया राजदूत बनाया गया है। विदेश मंत्रालय की तरफ से 17 मई को इसकी घोषणा की गई। नवीन श्रीवास्तव को विनय मोहन क्वात्रा की जगह पर काठमांडू भेजा जा रहा है। बता दें कि विनय मोहन क्वात्रा ने हाल ही में नये विदेश सचिव का कार्यभार लिया है।
1993 बैच के विदेश सेवा अधिकारी हैं श्रीवास्तव
नवीन श्रीवास्तव 1993 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी है। उन्होंने पहले पूर्वी एशिया विभाग में चीन जैसे देशों के साथ काम किया है। पूर्वी लद्दाख में चीनी सेना के अतिक्रमण और गलवान घाटी की घटनाओं के बाद नवीन श्रीवास्तव ने चीनी विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सीमा प्रबंधन संबंधित द्विपक्षीय समन्वय समिति की बैठकों में भारत को लीड किया है। उन्हें चीन संबंधी मामलों का जानकार माना जाता है। उनके वर्षों का अनुभव काफी काम आएगा।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *