• एम्प्लाइज को कंपनी में बनाए रखने का नया तरीका
• IT फर्म 2006 में शिवकाशी में शुरू हुई थी
• कंपनी अपने कर्मचारियों को साल में दो बार सैलरी देती है
श्री मूकाम्बिका इंफोसॉल्यूशन्स ने अपने एम्प्लॉइज को बनाए रखने के लिए एक नया तरीका निकाला है। कंपनी अपने एम्प्लॉइज को फ्री मैच मेकिंग सर्विस देती है और अगर उनकी शादी हो जाती है तो सैलरी भी बढ़ा दी जाती है।
मूकाम्बिका इंफोसॉल्यूशन्स प्राइवेटली हेल्ड ग्लोबल टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन्स प्रोवाइडर है जो अमेरिका के कस्टमर्स को सर्विस देता है। कंपनी में लगभग 750 कर्मचारी काम करते हैं जिनमें से 40% कर्मचारी कम से कम पांच सालों से कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं।
IT फर्म 2006 में शिवकाशी में शुरू हुई थी। एम्प्लाइज की संख्या काफी बढ़ने लगी जिसके कारण कंपनी को 2010 में मदुरई में शिफ्ट कर दिया गया जबकि उस समय तमिलनाडु की ज्यादातर कंपनियां चेन्नई में अपना बेस बनाने को प्राथमिकता देती थी।
कंपनी ने कई सालों से अपने एट्रिशन रेट को 10% से नीचे रखा है। कंपनी अपने कर्मचारियों को साल में दो बार 6-8% सैलरी देती है।
क्या कहते हैं संस्थापक
कंपनी ने 2006 में अपने एम्प्लाइज को स्पेशल मैरिज इन्क्रीमेन्ट देना शुरू किया था। फिर इस कंपनी ने फ्री में मैचमेकिंग की सेवा देना भी शुरू कर दिया। इसमें शादी के लिए मैच बनाने वाली सेवाओं का पालन किया जाता है। कंपनी के संस्थापक सेल्वागणएश ने कहा कि वह ये सोच कर नहीं चल सकते कि उनके एम्प्लाइज कंपनी छोड़कर कहीं नहीं जायेंगे। इससे पहले कि एम्प्लाइज कंपनी छोड़ने का सोचें उससे पहले वो उनकी प्रॉब्लम्स को दूर कर देते हैं।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *