इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन में 3 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए मैच में पंजाब के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने इस सीजन का सबसे लंबा छक्का लगाया। मोहम्मद शमी की गेंद पर उन्होंने 117 मीटर लंबा SIX लगाया है। जिसके बाद गेंद स्टेडियम के बाहर जाकर गिरी।
पंजाब की पारी के 16वें ओवर में गेंदबाज मोहम्मद शमी की पहली गेंद पर लिविंगस्टोन ने डीप स्क्वायर लेग पर 117 मीटर छक्का लगाया । इस शॉट को देखकर मोहम्मद शमी भी आश्चर्य रह गए। वहीं राशिद खान तो लिविंगस्टोन का बैट चेक करने तक पहुंच गए थे।
लियाम ने 3 अप्रैल के इस मैच में अपना शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्होंने इसके बाद दो और छक्के लगाए। लिविंगस्टोन ने सबसे लंबे छक्के वाले इस ओवर में 28 रन बनाए। लियाम लिविंगस्टोन ने अपनी पारी में 10 गेंदों का सामना किया और नाबाद 30 रन बनाए। जिसमें 3 छक्के और 2 चौके भी शामिल हैं।
टूटा ब्रेविस का रिकॉर्ड
लिविंगस्टोन से पहले इस सीजन में सबसे लंबा SIX लगाने का रिकॉर्ड मुंबई के बल्लेबाज डेवॉल्ड ब्रेविस के नाम था। उन्होंने इस सीजन में 112 मीटर लंबा छक्का लगाया था। वहीं इस सीजन में सबसे लंबा छक्का लगाने का रिकॉर्ड भी अब तक तीसरे और पांचवें नंबर पर भी लियाम ही हैं। लियाम 108 और 106 मीटर लंबा छक्का लगा चुके हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जोस बटलर हैं। उन्होंने 107 मीटर लंबा छक्का मारा था।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *