इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) 150 असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) के पदों पर भर्ती कर रहा है। जिसके लिए विज्ञापन ऑफिशियल तौर पर 16 अप्रैल 2022 को जारी की जाएगी। ब्यूरो द्वारा एसीआईओ के पदों पर ग्रेड-2/टेक्निकल के अंतर्गत भर्ती होगी। इसमें कंप्यूटर साइंस एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के लिए 56 और 94 पद इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन स्ट्रीम के लिए हैं।
इंटेलिजेंस ब्यूरो के ग्रेड-2/टेक्निकल विभाग में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर पदों के लिए योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य तकनीकी शिक्षा संस्थान से सम्बन्धित ट्रेड में बीई/बीटेक डिग्री मांगी गई है।
इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन या कंप्यूटर के साथ फिजिक्स में मास्टर्स डिग्री होना जरूरी है। या फिर कंप्यूटर अप्लीकेशन में मास्टर्स डिग्री पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को पदों से सम्बन्धित विषय में वर्ष 2020, 2021 या 2022 की गेट परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
उम्मीदवारों की उम्र 7 मई 2022 को 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा, जिसका पेमेंट ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा। हालांकि, उम्मीदवारों के लिए एसबीआई चालान के माध्यम से भी आवेदन शुल्क का भुगतान करने का विकल्प है।
IB ACIO भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार केंद्रीय गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट, mha.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के रूप में होगा। इसके अलावा, उम्मीदवार भारत सरकार के नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल, ncs.gov.in पर भी आवेदन कर पाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 16 अप्रैल 2022 से प्रारंभ होगी और उम्मीदवार 7 मई 2022 तक अपनी अप्लीकेशन ऑनलाइन मोड में सबमिट कर सकेंगे।
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *