Govt. job की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। पटना हाईकोर्ट में 12 वीं पास युवा नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती 129 पदों के लिए होगी। जिसके लिए योग्यता केवल 12वीं पास रखी गई है। नौकरी पाने वाले युवाओं को प्रति माह 80 हजार रुपए सैलरी मिलेगी।
स्टेनोग्राफर ग्रुप-C के लिए निकली है भर्ती
पटना हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर ग्रुप-C के लिए भर्ती निकली है। जिसके लिए पात्रता 12वीं मांगी गई है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पटना हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन किया जा सकता है।
क्या है जरूरी क्वालिफिकेशन
इस पद के लिए आवेदक के पास 12वीं के पास के अलावा कंप्यूटर की डिग्री समझ और इंग्लिश शॉर्टहैंड और इंग्लिश टाइपिंग में सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स में कम से कम 6 माह का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट भी मांगा गया है। शैक्षिक योग्यता की डिटेल नोटिफिकेशन में मिल जाएगी।
कितनी उम्र के आवेदक कर सकते हैं अप्लाई
18 से 37 वर्ग तक आयु वाले अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी। उम्र की गणना 1 जनवरी 2022 के अनुसार होगी।
क्या होगा चयन का तरीका
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। आवेदक की रिटेन टेस्ट पास करने के बाद सभी प्रक्रिया पूरी करेंगे। इस पद पर चनयित लोगों को प्रति महीने पदानुसार 25 हजार से लेकर 80 हजार रुपए सैलरी मिलेगी।
अप्लाई करने का प्रोसेस क्या होगा?
ऑनलाइन होगा आवेदन का प्रोसेस
होमपेज पर दिए गए संबंधित रिक्रूटमेंट के लिए अप्लाई लिंक को क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरा कर लें।
वेबसाइट पर डिटेल इंस्ट्रक्शन उपलब्ध कराया गया है।
आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को आवेदन से संबंधित दिशानिर्देश चेक कर लें।
आवेदन की महत्वपूर्ण तारीखें
- 8 मार्च 2022- ऑनलाइन आवेदन शुरू
- 29 मार्च 2022- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख
- 31 मार्च 2022- ऑनलाइन शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख.
Leave a comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *