क्या आपको पता है छत्तीसगढ़ से भगवान् श्री राम का पुराना रिश्ता है?

प्राचीन भारत में छत्तीसगढ़ को कोशल प्रदेश के नाम से जाना जाता था

भगवान राम ने भी अपने वनवास के दौरान बहुत समय छत्तीसगढ़ में गुजारा

छत्तीसगढ़ में राम वन गमन पथ बनाया गया है

यहाँ के शिवरीनारायण, राजिम, सिहावा, चन्द्रखुरी समेत 75 स्थानों से गुजरे थे श्रीराम

विश्व का एकमात्र माँ कौशल्या मंदिर रायपुर में है

बलौदाबाज़ार (छ. ग.) के तुरतुरिया गांव में लव-कुश की जन्मस्थली है

धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में रुककर ही भगवान राम ने शबरी के जूठे बेर खाए थे