1. मिनी बॉम्बे कहलाने वाले इंदौर ने बड़ा काम कर दिखाया है

1. इंदौर में अब भीख मांगने और देने दोनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है

1. इंदौर देश का पहला शहर होगा जहां भीख मांगना पूरी तरह बैन किया जा रहा है

1. इंदौर कलेक्टर ने जुलाई 2024 में ही बच्चों के भीख मांगने पर रोक लगाई थी

1. अब जनवरी 2025 से किसी भी तरह से भीख मांगना पूरी तरह से बैन हो जाएगा

1. यह पूरा अभियान केंद्र के पायलट प्रोजेक्ट के तहत चलाया जा रहा है

1. केंद्र ने देश के 10 शहरों को भिखारियों से निजात दिलाने के लिए ये प्रोजेक्ट शुरु किया है