जब भारतीय क्रिकेट टीम का एक हिस्सा टेस्ट मैच में संघर्ष कर रहा था, वहीं दूसरी तरफ यंगिस्तान ने डरबन में अपने तेवर दिखा दिए थे।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय युवा टीम ने जैसे ही T20 सीरीज का पहला मैच खेला, एक बात साफ हो गई कि वो बिना किसी डर के खेलेंगे।

मैदान में संजू सैमसन जैसे ही उतरे, उन्होंने पहली गेंद से ही आतिशी अंदाज में खेलना शुरू कर दिया।उनके बल्ले से निकले शॉट्स देखकर अफ्रीकी गेंदबाज हैरान रह गए!

50 गेंदों में 107 रन... जिसमें 7 चौके और 10 लंबे छक्के शामिल थे।संजू ने जैसे ही इस धमाकेदार पारी के साथ 100 का आंकड़ा छुआ, इतिहास रच दिया।

इस पारी के साथ ही संजू सैमसन बने भारतीय T20 इतिहास में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज।

इतना ही नहीं, उन्होंने गुस्ताव मैकॉन, रिले रोसोव और फिल सॉल्ट जैसे खिलाड़ियों की लीग में अपनी जगह बना ली है।

अब संजू के पास है मौका... टी20 में लगातार तीसरी पारी में शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बनने का!

संजू का ये फॉर्म केवल इस मैच तक नहीं रहेगा। उनकी बल्लेबाजी ने दिखा दिया कि वो एक लंबे सफर के लिए तैयार हैं।

अब हर भारतीय प्रशंसक की नज़रें संजू पर हैं... क्या वह दूसरे मैच में भी इतिहास रच पाएंगे?